दिल्ली: 26 अप्रैल को होगा मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव, बुलाई गई सदन की बैठक

गौरतलब हो कि दिल्ली नगर निगम अधिनियम के अनुसार पहले साल में मेयर के रूप में एक महिला, दूसरे में सामान्य और तीसरे साल में एक अनुसूचित जाति के सदस्य का चुनाव करना होता है।

न्यायालय ने स्थायी समिति की शक्तियां एमसीडी को सौंपने की याचिका पर सुनवाई टाली

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय की उस याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी, जिसमें अनुरोध किया गया है कि स्थायी समिति गठित होने तक एमसीडी को इसके कार्य करने की अनुमति दी जाए।

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता ओबेरॉय की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ को बताया कि इससे पहले एक अलग याचिका पर फैसला पिछले साल मई में सुरक्षित रख लिया गया था। इसके बाद अदालत ने महापौर की याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए टाल दी।

प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा, “सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित की जाती है।”

उल्लेखनीय है कि 17 मई, 2023 को प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली सरकार द्वारा दायर एक अलग याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसमें सदस्यों को मनोनीत करने की उपराज्यपाल की शक्ति को चुनौती दी गई थी।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 250 निर्वाचित और 10 मनोनीत सदस्य हैं। दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल ने उसकी सलाह के बिना 10 सदस्यों को मनोनीत किया था।

महापौर ने नयी याचिका में कहा कि वह नहीं चाहतीं कि मनोनीत सदस्य एमसीडी की स्थायी समितियों के निर्वाचक मंडल का हिस्सा बनें।

महापौर ने स्थायी समिति का गठन होने तक इसके कार्य एमसीडी को सौंपने का अनुरोध किया है।

संक्षिप्त सुनवाई के दौरान सिंघवी ने कहा कि स्थायी समिति सभी महत्वपूर्ण कार्य करती है और मध्याह्न भोजन योजना समेत उन मामलों पर फैसले लेती है, जिनके लिए पांच करोड़ रुपये और उससे अधिक के बजट की आवश्यकता होती है।

उन्होंने कहा कि स्थायी समिति का गठन नहीं हो पाया है और इसका एक कारण यह हो सकता है कि शीर्ष अदालत ने पिछली याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख रखा है।

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। एमसीडी (MCD) के एक अधिकारी ने बताया कि, मेयर का फेसबुक अकाउंट 4 से 5 दिन पहले हैक हो गया था और वह अपने अकाउंट को नहीं खोल पा रही थीं।

Mayor Election: शैली ओबेरॉय फिर होंगी AAP की मेयर प्रत्याशी, शैली ओबेरॉय ने दाखिल किया नामांकन पत्र

दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए होने जा रहे चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने दोनों प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बता दें आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर के लिए शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को मैदान में उतारा है। दोनों प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। आपको बताए नामांकन दाखिल करते समय AAP नेता संजय सिंह और आतिशी भी उनके साथ मौजूद रहीं थी।

Mayor Election: 26 अप्रैल को होगा MCD मेयर का चुनाव ? शैली ओबेरॉय ने भेजा प्रस्ताव…

दिल्ली नगर निगम में नए मेयर का चुनाव 26 अप्रैल कोको हो सकता है। आपको बताए AAP के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव के लिए तारीख का एलान किया। AAP के नेता ने बताया शैली ओबेरॉय ने मेयर चुनाव के लिए 26 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है और उन्होंने आगे कहा, उम्मीद है कि अगर LG कार्यालय द्वारा सभी नियमों का पालन किया जाए है तो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होंगे। बता दें कि 31 मार्च 2023 को वर्तमान मेयर का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। 

MCD Budget 2023: आज MCD के बजट पर होगी चर्चा, 31 मार्च से पहले ही बजट को मिल सकती है मंजूरी

देश में आजकल बजट का मौसम चल रहा है, अलग-अलग राज्य अपना बजट पेश कर चुके हैं. दिल्ली सरकार ने भी कुछ दिन पहले अपना बजट पेश किया है इसी कड़ी में दिल्ली MCD का बजट भी पेश होने वाला है. दिल्ली MCD मेयर शैली औबेरॉय ने आज निगम मुख्यालय में बजट सभा की बैठक… Continue reading MCD Budget 2023: आज MCD के बजट पर होगी चर्चा, 31 मार्च से पहले ही बजट को मिल सकती है मंजूरी