दिल्ली में पहली बार हिंदू नववर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए मशहूर गायक कैलाश खेर की प्रस्तुति भी होगी।

चैत्र नवरात्रि 2025 के अवसर पर दिल्ली सरकार ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है जिसके लिए दिल्ली विधानसभा को दिवाली की तरह सजाया गया है। दिल्ली में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी सरकार ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "आज हिंदू नववर्ष की शुरुआत है। हम सभी गौरवान्वित हैं। दिल्ली में एक नई सरकार आई है। एक नई शुरुआत हुई है और यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। आज पूरी विधानसभा को सजाया गया है चारों तरफ खुशी का माहौळ है'।
वहीँ दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "ऐतिहासिक कार्यक्रम दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया और विधानसभा अध्यक्ष भी यही चाहते थे। इसी तरह राम नवमी, हनुमान जयंती, बैसाखी और अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम भी कला और संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम भारतीय सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है।
इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए मशहूर गायक कैलाश खेर की प्रस्तुति भी होगी। इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे वहीँ 2500 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है।
What's Your Reaction?






