पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट परिसर में मारपीट का मामला, 2 एडवोकेट का लाइसेंस सस्पेंड
घटना को गंभीरता से लेते हुए पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल ने आरोपी 2 वकीलों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है, बार काउंसिल की स्पेशल डिसीप्लीनरी कमेटी ने बताया कि, ये मामला बेहद गंभीर कदाचार का है।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील आज से अपने काम पर लौटेंगे, दरअसल हाईकोर्ट परिसर में वकीलों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद वकीलों ने वर्क सस्पेंड किया। लेकिन घटना को गंभीरता से लेते हुए पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल ने आरोपी 2 वकीलों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है, बार काउंसिल की स्पेशल डिसीप्लीनरी कमेटी ने बताया कि, ये मामला बेहद गंभीर कदाचार का है।
वकील रवनीत कौर और सिमरनजीत सिंह ब्लासी ने खुलेआम हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अन्य सदस्यों पर हमला किया, उनके इस व्यवहार को पूरे बार एसोसिएशन का अपमान बताया गया है, क्योंकि उन्होंने न सिर्फ पेशेवर मर्यादा तोड़ी बल्कि वकीलों और जजों के खिलाफ अपशब्द भी कहे थे।
What's Your Reaction?