दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता समेत 6 लोग गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने 18 सितंबर की रात बड़ी कार्रवाई की, इस दौरान पुलिस ने 50 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की, कार्रवाई में 820 पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिन्हें आउटर नॉर्थ और रोहिणी जिले की टीमों ने अंजाम दिया।
दिल्ली में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की, इस कार्रवाई के दौरान गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने 18 सितंबर की रात बड़ी कार्रवाई की, इस दौरान पुलिस ने 50 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की, कार्रवाई में 820 पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिन्हें आउटर नॉर्थ और रोहिणी जिले की टीमों ने अंजाम दिया। पूरी कार्रवाई डीसीपी हरेश्वर स्वामी और डीसीपी राजीव रंजन की निगरानी में हुई, जबकि जॉइंट सीपी विजय सिंह ने ऑपरेशन की कमान संभाली।
इस ऑपरेशन में पुलिस ने 36 संदिग्धों को पकड़ा, जिनमें से 6 को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया है, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, इस दौरान 50 लाख रुपये नकद, सवा किलो सोना, बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो, चार कट्टे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए है, फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।
What's Your Reaction?