रेलवे का बड़ा आदेश, ट्रेन में अब यात्रियों के लिए सामान ले जाने के लिए तय हुई सीमा !
बता दें कि रेलवे ने यह फैसला बीते कुछ दिन पहले मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर भीड़ के कारण हुए हादसे के बाद यह फैसला लिया है।
पश्चिमी रेलवे ने एक बड़ा आदेश जारी करते हुए यात्रियों के लिए ट्रेन में सामान ले जाने की एक सीमा तय कर दी है। रेलवे ने अपने विज्ञप्ति में कहा कि 'रेलवे अपने प्रत्येक यात्री को अपनी यात्रा के दौरान एक निश्चित मात्रा में ही बिना किसी शुल्क के सामान ले जाने की अनुमति देता है, लेकिन स्कूटर और साइकिल जैसी वस्तुओं समेत 100 सेंटीमीटर की लंबाई, 100 सेमी की चौड़ाई और 70 सेमी की ऊंचाई से बड़े आकार के सामान को नि:शुल्क ले जाने की अनुमति नहीं होगी।'
साथ ही पश्चिमी रेलवे ने विज्ञप्ति के माध्यम से यात्रियों से आग्रह करते हुए कहा कि 'पश्चिम रेलवे सभी यात्रियों से आग्रह करता है कि वे स्टेशनों पर अधिक भीड़भाड़ से बचें और ट्रेन की समय सारणी के अनुसार केवल आवश्यक होने पर ही परिसर में प्रवेश करें तथा निर्धारित सामान सीमा का भी पालन करें।'
बता दें कि रेलवे ने यह फैसला बीते कुछ दिन पहले मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर भीड़ के कारण हुए हादसे के बाद यह फैसला लिया है। रेलवे का कहना है कि अगर यात्रियों का सामान उनकी संबंधित यात्रा श्रेणी के लिए स्वीकार्य व तय सीमा से अधिक होगा तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। रेलवे ने लोगों से स्टेशनों पर अधिक भीड़ न लगाने का भी आग्रह किया है।
पश्चिम रेलवे ने सभी यात्रियों से नि:शुल्क सामान की अधिकतम सीमा से संबंधित नियमों का पालन करने की अपील की है साथ ही अपने आदेश में कहा कि अगर सामान नि:शुल्क छूट से अधिक होगा, तो उसके अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और आठ नवंबर तक लागू रहेगा।
What's Your Reaction?