कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरी, हादसे में एक की मौत, 8 लोग घायल
घायल यात्रियों में जिन्हें रेफर करने की जरूरत थी उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है

कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी (डीएम) दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि घायल यात्रियों में जिन्हें रेफर करने की जरूरत थी उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने भी घटना पर नजर बना रखी है।
What's Your Reaction?






