शपथ ग्रहण से पहले सीएम को जान से मारने की धमकी, आरोपी बोला-जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे गोली मार दूंगा

हरियाणा में 15वीं विधानसभा के गठन के लिए अभी नए मुख्यमंत्री ने शपथ भी नहीं ली है, लेकिन इसी बीच जींद जिले के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री बनने वाले व्यक्ति को मारने की धमकी दे डाली है। यह धमकी हलका जुलाना नाम से बनाए गए व्हॉटऐप ग्रुप पर दी गई है। 

Oct 13, 2024 - 08:14
 10
शपथ ग्रहण से पहले सीएम को जान से मारने की धमकी, आरोपी बोला-जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे गोली मार दूंगा
शपथ ग्रहण से पहले सीएम को जान से मारने की धमकी, आरोपी बोला-जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे गोली मार दूंगा
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा में 15वीं विधानसभा के गठन के लिए अभी नए मुख्यमंत्री ने शपथ भी नहीं ली है, लेकिन इसी बीच जींद जिले के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री बनने वाले व्यक्ति को मारने की धमकी दे डाली है। यह धमकी हलका जुलाना नाम से बनाए गए व्हॉटऐप ग्रुप पर दी गई है। 

आपको बता दें ये जुलाना विधानसभा से ओलिंपिनयन पहलवान विनेश फोगाट ने चुनाव जीता है। बताया जा रहा है कि जिस वॉट्सऐप ग्रुप पर धमकी दी, वह विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी के नाम से बनाया गया था।

वॉट्सऐप ग्रुप पर दी धमकी में आरोपी ने लिखा कि जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे मैं गोली मार दूंगा, जिस तरह से महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी। कार्यवाहक सीएम को धमकी देने की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

चुनाव परिणाम आते ही डाली धमकी

इस मामले पर रामकली गांव निवासी महताब सैनी ने शिकायत में बताया कि 8 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव के परिणाम आए थे। शाम 4 बजे के करीब किसी ने ''सोमबीर राठी हलका जुलाना'' के नाम से वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया था। उसमें एक अजमेर नामक व्यक्ति ने धमकी भरी पोस्ट डाली, जिसमें उसने लिखा कि अगर हरियाणा में भाजपा तीसरी बार आ गई, तो जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसको गोली मैं मारूंगा। वही बात होगी, जिस तरह से महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी।

आरोपी की खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले पर जुलाना थाना पुलिस ने महताब की शिकायत पर मामला दर्ज कर देवरड़ गांव निवासी अजमेर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। 

शराब के नशे में लिखा था

गिरफ्तार किए आरोपी ने कहा कि शराब के नशे में ऐसा ग्रुप पर लिख दिया था। होश में आने के बाद उसे अपनी गलती महसूस हुई, जिसके बाद उसने मैसेज को डिलीट कर दिया। जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट और उनके पति सोमबीर राठी के साथ भी उसका किसी तरह का कोई संपर्क नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow