हरियाणा में AAP ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानिए कितने दिन तक होगी रैलियां और कहां से होगी शुरूआत

Jul 26, 2024 - 08:14
 20
हरियाणा में AAP ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानिए कितने दिन तक होगी रैलियां और कहां से होगी शुरूआत
हरियाणा में AAP ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानिए कितने दिन तक होगी रैलियां और कहां से होगी शुरूआत

नकुल जसूजा, चंडीगढ़:

हरियाणा के चुनाव मैदान में पहली बार अपने दम पर उतर रही आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति की घोषणा कर दी है। चंडीगढ़ में एक पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अनुराग ढांडा ने पार्टी की चुनावी रणनीति की घोषणा की। 

ढांडा ने दावा किया कि अब से पहले हरियाणा की राजनीति में किसी भी राजनीतिक दल ने इतना बड़ा कैंपेन नहीं किया होगा। आप पूरी ताकत के साथ हरियाणा में चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी की ओर से रणनीति तैयार कर ली गई है।

हरियाणा में होगी 45 बड़ी रैलियां

 ढांडा ने बताया कि आम आदमी पार्टी की ओर से हरियाणा में कुल 45 बड़ी रैलियां की जाएगी। इनमें एक दिन में दो विधानसभा क्षेत्रों में रैली की जाएगी, जिसके तहत 26 जुलाई को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल इसकी शुरूआत करेंगे। 

26 जुलाई को डबवाली और बरवाला में भगवंत मान रैलियों को संबोधित कर पार्टी के चुनावी कैंपेन की शुरूआत करेंगे। इसी प्रकारह से 28 जुलाई को सुनीता केजरीवाल और 29 जुलाई को राज्यसभा सांसद संजय सिंह रैली करेंगे। इनके अलावा रैली को संबोधित करने के लिए पार्टी के हरियाणा के प्रदेश स्तरीय नेता भी मंच पर मौजूद रहेंगे। 

केजरीवाल की गारंटी से कराएंगे अवगत

इस दौरान पार्टी की ओर से हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार की गई अरविंद केजरीवाल की 5 गारंटियों को जनता के बीच रखा जाएगा। अनुराग ढांडा ने कहा कि आज से पहले जितनी पार्टियों की सरकार रही किसी ने जनता के लिए ऐसे काम नहीं किए, जिस प्रकार की योजना आम आदमी पार्टी ने बनाई है। 26 जुलाई से हरियाणा में रैलियों की शुरूआत कर पार्टी चुनावी अभियान की शुरूआत करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow