कारगिल युद्ध के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, वॉर मेमोरियल पर शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
बता दें कि 1999 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के 25 साल पूरे होने पर द्रास में आज से तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लद्दाख के द्रास दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री यहां कारगिल विजय के 25वीं वर्षगांठ की रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे और उसके बाद वॉल ऑफ फेम का दौरा करेंगे, वहीं पीएम मोदी कारगिल युद्ध की कलाकृतियों के संग्रहालय का निरीक्षण भी करेंगे इस दौरान पीएम वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
बता दें कि 1999 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के 25 साल पूरे होने पर द्रास में आज से तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है इस समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफजनरल अनिल चौहान,सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी भी शामिल होंगे।
What's Your Reaction?