समराला में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ा, DC ने इलाके का लिया जायजा, कई बांधों को पहुंचा नुकसान
सतलुज में पानी की मात्रा लगभग डेढ़ लाख क्यूसेक तक बह रही है, जिसकी वजह से धुस्सी बांध के आसपास के इलाकों में जलभराव हो चुका है।
पंजाब में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। समराला में माछीवाड़ा के पास बहने वाली सतलुज नदी का जलस्तर भी काफ़ी बढ़ गया है जिसकी वजह से गांव धुलेवाल में बाढ़ की स्थित गंभीर होती जा रही है।
जलस्तर बढ़ने से धुस्सी बांध में भी कटाव शुरू हो चुका है, जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा रेत की बोरियों, पत्थरों से कटाव को रोकने की कोशिश की गई है। लेकिन बार-बार जलस्तर बढ़ने से सतलुज में पानी की मात्रा लगभग डेढ़ लाख क्यूसेक तक बह रही है, जिसकी वजह से धुस्सी बांध के आसपास के इलाकों में जलभराव हो चुका है।
हालात को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर लुधियाना हिमांशु जैन ने हालात का जायजा लिया साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत की और उन्हे हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।
What's Your Reaction?