Google Map ने ली 3 लोगों की जान, जानें कैसे
यह घटना शनिवार (23 नवंबर) रात की बताई जा रही है। यह पूरा मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर बने फरीदपुर-बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पुल का है।
उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं जिले की सीमा पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में रामगंगा नदी पर बने फरीदपुर-बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले नवनिर्मित अधूरे पुल से एक कार टैक्सी नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना शनिवार (23 नवंबर) रात की बताई जा रही है। यह पूरा मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर बने फरीदपुर-बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पुल का है।
हादसे का पता तब चला जब रविवार (24 नवंबर) को खल्लापुर गांव के कुछ लोग रामगंगा के किनारे पहुंचे। ग्रामीणों ने मौके पर एक कार को गड्ढे में गिरा देखा। ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो दंग रह गए। कार सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नक्शा बना हादसे की वजह
पुलिस के मुताबिक कार सवार लोग नक्शे के सहारे दातागंज से खालपुर होते हुए फरीदपुर जा रहे थे। अधूरे पुल की जानकारी न होने और कार की तेज रफ्तार के कारण चालक ब्रेक नहीं लगा सका। पुल खत्म होते ही कार करीब 25 फीट नीचे रामगंगा के गड्ढे में जा गिरी, जिससे कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके को देख ग्रामीण दंग रह गए
जिस स्थान पर कार गिरी, वहां पानी की मात्रा कम थी, लेकिन एक गड्ढे में खून फैलने से पानी लाल हो गया था। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि वहां पहुंचे ग्रामीण दंग रह गए।
सूचना मिलने पर फरीदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को नाव के जरिए फरीदपुर लाया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने हादसे में कार सवार मृतकों की पहचान कर ली है। पुलिस ने बताया कि हादसे में मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद निवासी विवेक कुमार और अमित कुमार की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि ये तीनों सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे और एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान वे शॉर्टकट के जरिए बरेली होते हुए गाजियाबाद लौटने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।
बाढ़ में बह गया था आधा पुल
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक रामगंगा नदी पर बने इस पुल का आधा हिस्सा 2022 में आई बाढ़ में बह गया था। पुल को बनाने के लिए कुल 24 पिलर बनाए गए हैं, जिसमें से 21 पिलर फरीदपुर इलाके में और तीन पिलर बदायूं के दातागंज इलाके में हैं। पुल का एक हिस्सा ढह जाने की वजह से इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन अधूरी जानकारी की वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया। नक्शा भी इस हादसे की बड़ी वजह है।
What's Your Reaction?