श्री मुक्तसर साहिब से लॉरेंस गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, DGP गौरव यादव ने दी जानकारी
आरोपियों के पास से 4 पिस्तौल 32 बोर, एक पिस्तौल 30 बोर और 5 मैगजीन बरामद की गई है।
पंजाब से अपराध के खत्म करने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी बीच पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है इस दौरान उनके पास से 5 अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए लिखा कि शुरूआती जांच में मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और कई आपराधिक मामलों में भी शामिल रहे हैं। आरोपियों के पास से 4 पिस्तौल 32 बोर, एक पिस्तौल 30 बोर और 5 मैगजीन बरामद की गई है।
What's Your Reaction?