पंजाब में ‘युद्ध-नशे के विरुद्ध’ अभियान जारी, नशा तस्कर की दुकान पर चला बुलडोजर
SSP ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं।

पंजाब में युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में बरनाला के धनौला की अनाज मंडी में नशा तस्कर की ओर से अवैध दुकान का निर्माण करवाया गया था जिस पर पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से बुलडोजर कार्रवाई की गई।
SSP ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं। उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि बाजार में कई अवैध निर्माण हैं जिनके खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है उनके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






