पंजाब में ‘युद्ध-नशे के विरुद्ध’ अभियान जारी, पुलिस ने 70 हजार नशीली गोलियां की बरामद
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस ऑपरेशन में 70 हजार से ज्यादा नशीली गोलियां
पंजाब में युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी बीच अमृतसर पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय ट्रामाडोल सप्लाई चेन का पर्दाफाश किया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस ऑपरेशन में 70 हजार से ज्यादा नशीली गोलियां, सात लाख सत्तर हजार की ड्रग मनी और 325 किलोग्राम कच्चा माल बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि ये जांच अमृतसर में 35 नशीली गोलियों की बरामदगी से शुरू हुई थी। जिसने एक बड़े अवैध नेटवर्क की पोल खोल दी, जांच में सामने आया कि ये पूरा नेटवर्क हरिद्वार की एक दवा निर्माण इकाई से जुड़ा हुआ है।
What's Your Reaction?