अंबेडकर जयंती पर वॉकथॉन का आयोजन, CM रेखा गुप्ता ने वॉकथॉन को दिखाई हरी झंडी
इस खास मौके पर दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबा साहब सिर्फ कहने के लिए नहीं, बल्कि जीने के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने प्रेरणादायक वॉकथॉन का आयोजन किया। आपको बता दें कि आज देशभर के कई राज्यों में मैराथन का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में दिल्ली के कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जोश दिखाया। इस खास मौके पर दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबा साहब सिर्फ कहने के लिए नहीं, बल्कि जीने के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा- 'हम अपने कर्मों के जरिए उन्हें याद कर रहे हैं। दिल्ली सरकार उनके दिखाए रास्ते और सिद्धांतों के अनुरूप पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।' रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि बाबा साहब की सोच सामाजिक न्याय, समान अवसर और सशक्तिकरण की नींव है, जिसे दिल्ली सरकार अपनी योजनाओं और कार्यों के जरिए लगातार आगे बढ़ा रही है।
नई पीढ़ी तक अंबेडकर के विचारों को पहुंचाने की मुहिम
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई, इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया, दिल्ली की CM सबसे पहले सफेद टोपी में नजर आईं। आपको बता दें कि वॉकथॉन में बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने अंबेडकर के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की इस मुहिम को और मजबूती दी।
14 अप्रैल को अंबेडकर की 134वीं जयंती
देश के पहले कानून मंत्री और दलितों के मसीहा माने जाने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की 14 अप्रैल को 134वीं जयंती है। इसके लिए दिल्ली समेत पूरे देश में तैयारियां चल रही हैं। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था, जबकि उनकी मृत्यु दिल्ली में हुई थी।
दलित युवाओं को जोड़ने की कोशिश
अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) पर राजनीतिक दलों में अंबेडकर को अपना बनाने की होड़ मची हुई है। एक तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इटावा में अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। वहीं दूसरी ओर यूपी बीजेपी ने बाबा साहब के नाम पर मैराथन का आयोजन किया। 13 अप्रैल को लखनऊ में बीजेपी संगठन की ओर से आयोजित मैराथन की थीम 'एक भारत समरस भारत' थी। यह मैराथन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम से 1090 चौराहे तक आयोजित की गई। दलित और ओबीसी बच्चे, युवा और मैराथन धावक इसके केंद्र में थे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैराथन जर्सी लॉन्च की है।
What's Your Reaction?






