लखनऊ में भरभराकर ढहा तीन मंजिला कांप्लेक्स, मलबे में दबने से अब तक 8 लोगों की मौत और 27 घायल !

यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्टनगर में शनिवार शाम करीब 4:45 बजे बारिश के दौरान तीन मंजिला हरमिलाप बिल्डिंग भरभरा कर ढह गई. कांप्लेक्स में दवा, इंजन आयल कंपनियों समेत चार गोदाम थे, जिनमें 30 से अधिक लोग काम कर रहे थे. मलबे में दबने से कारोबारी जसमीत साहनी समेत आठ लोगों की मौत हो गई और 27 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. देर रात तक राहत कार्य जारी रहा.

Sep 8, 2024 - 13:30
 26
लखनऊ में भरभराकर ढहा तीन मंजिला कांप्लेक्स, मलबे में दबने से अब तक 8 लोगों की मौत और 27 घायल !
Advertisement
Advertisement

यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्टनगर में शनिवार शाम करीब 4:45 बजे बारिश के दौरान तीन मंजिला हरमिलाप बिल्डिंग भरभरा कर ढह गई. कांप्लेक्स में दवा, इंजन आयल कंपनियों समेत चार गोदाम थे, जिनमें 30 से अधिक लोग काम कर रहे थे. मलबे में दबने से कारोबारी जसमीत साहनी समेत आठ लोगों की मौत हो गई और 22 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. देर रात तक राहत कार्य जारी रहा.
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कई वरिष्ठ अधिकारियों घटना स्थल का जायजा ले रहे हैं. कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका के कारण दमकल
, NDRF और SDRF की टीमें देर रात तक बचाव कार्य में जुटी रहीं. ट्रांसपोर्टनगर में आशियाना निवासी राकेश सिंघल का हरमिलाप टावर है.

ग्राउंड फ्लोर पर गोमतीनगर स्थित एल्डिको निवासी जसमीत सिंह साहनी (
42) का ल्यूबरिकेंट्स का गोदाम है. पहली मंजिल पर विनीत मेहता का दवा और दूसरी मंजिल पर मनचंदा का गिफ्ट आइटम का गोदाम है.

कैसे हुआ हादसा ?

इस पर अब तक आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन ट्रांसपोर्टनगर व्यापार मंडल एवं वेयर हाउस के प्रवक्ता राजनरायण सिंह का कहना है कि जलभराव से नींव कमजोर होने के कारण इमारत गिरी है
. इसकी कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया.

हादसे के समय इमारत के भीतर मौजूद गोंडा के दीपक कुमार ने बताया कि वह दवा कंपनी में काम करता है. अचानक देखा कि इमारत का पिलर एक तरफ धंस रहा है जिससे बिल्डिंग झुक रही है. दीपक चीखते हुए लोगों को बाहर आने के लिए कहने लगा.लोग निकलते इससे पहले ही इमारत भरभरा कर गिर गई.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow