कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट को ‘ह्यूमन बम’ की धमकी, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग
दराबाद अथवा दिल्ली एयरपोर्ट को मिले एक ईमेल में विमान में “ह्यूमन बम” होने का दावा किया गया था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। मुंबई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और फ्लाइट को सुरक्षित रूप से उतारने की व्यवस्था की गई।
कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट को ‘ह्यूमन बम’ धमकी, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग
कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को एक बड़े सुरक्षा अलर्ट के कारण मुंबई डायवर्ट करना पड़ा। हैदराबाद अथवा दिल्ली एयरपोर्ट को मिले एक ईमेल में विमान में “ह्यूमन बम” होने का दावा किया गया था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। मुंबई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और फ्लाइट को सुरक्षित रूप से उतारने की व्यवस्था की गई।
ईमेल के ज़रिए दी गई धमकी
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद एयरपोर्ट पर प्राप्त एक विस्तृत ईमेल में दावा किया गया कि कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक मानव बम मौजूद है। जबकि कुछ सूत्र यह भी बता रहे हैं कि यह ईमेल दिल्ली एयरपोर्ट को प्राप्त हुआ था। ईमेल की सामग्री गंभीर थी, इसलिए कोई जोखिम न लेते हुए विमान को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया।
मुंबई एयरपोर्ट पर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम
धमकी की सूचना मिलते ही मुंबई एयरपोर्ट पर:
-
CISF और अन्य सुरक्षा एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर
-
बम निरोधक दस्ता तैनात
-
इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें सक्रिय
-
फ्लाइट से यात्रियों को सुरक्षित उतारने की तैयारी
सभी टीमों ने मिलकर स्थिति को पूरी सावधानी के साथ संभाला। हालांकि यात्रियों की मौजूदा संख्या और उनकी स्थिति को लेकर अब तक एयरलाइंस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
एयरलाइंस की तरफ से चुप्पी
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी या बयान नहीं दिया गया है।
वहीं सुरक्षा एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई हैं, और इसे साइबर-टेरर या फेक अलर्ट के नजरिए से भी परखा जा रहा है।
एक दिन पहले भी मिली थी धमकी
इस घटना से ठीक एक दिन पहले, मुंबई के पास मीरा रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल को ईमेल के ज़रिए बम धमकी मिली थी।
सुबह 6:30 बजे आई इस मेल में दावा किया गया कि स्कूल परिसर में बम लगाया गया है। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने स्कूल की तलाशी ली, लेकिन जांच के बाद यह धमकी झूठी निकली।
धमकी के पीछे कौन? जांच जारी
एजेंसियों का मानना है कि दोनों घटनाओं को गंभीरता से जांचने की ज़रूरत है, क्योंकि:
-
एक एयरपोर्ट और
-
एक स्कूल
दोनों को लगातार 48 घंटों में धमकियां मिलना संदेह पैदा करता है।
साइबर सेल, ATS और लोकल पुलिस इन ईमेल्स की उत्पत्ति और उद्देश्य का पता लगाने में जुटी है।
What's Your Reaction?