बैसाखी के पर्व को लेकर लोगों में उत्साह, देशभर से श्री आनंदपुर साहिब पहुंची संगतें
बैसाखी को लेकर संगत आनंदपुर साहिब के गुरद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंती हैं।

बैसाखी और खालसा साजना दिवस के मौके पर श्री आनंदपुर साहिब में भी देशविदेश से संगतें पहुंच रही हैं, श्री आनंदपुर साहिब में बैसाखी की विशेष मान्यता है। इसी दिन खालसा पंथ की साजना श्री गुरु गोविंद सिंह द्वारा की गई थी।
बैसाखी को लेकर संगत आनंदपुर साहिब के गुरद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंती हैं।
What's Your Reaction?






