अमृतसर से कटरा के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी नई वंदेभारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
पंजाब से श्री माता वैष्णो देवी के दरबार जाने का सफर अब और आसान हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु से वर्चुअली नई वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
पंजाब से श्री माता वैष्णो देवी के दरबार जाने का सफर अब और आसान हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु से वर्चुअली नई वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. जिसके बाद अब ये सफर मात्र 5 घंटे में पूरा हो जाएगा. कल से ये ट्रेन आम जनता के लिए चालू हो जाएगी. मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी. अमृतसर से कटरा के बीच चलने वाली इस हाई-स्पीड ट्रेन से यात्रियों का सफर और आसान हो जाएगा. ये ट्रेन सीधा पठानकोट ना होते हुए ब्यास, जालंधर सिटी से होते हुए पठानकोट कैंट पहुंचेगी और वहां से जम्मूतवी होते हुए कटरा तक जाएगी.
What's Your Reaction?