Uttrakhand : यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, करीब 7 लोगों की मौत, कई घायल
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर लोगों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर लोगों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
जानें कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना भिकियासैंण-विनायक-जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास हुई। बस भिकियासैंण से रामनगर की ओर जा रही थी और सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट से निकली थी। रास्ते में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में करीब 6 से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 12 घायल हुए और कुल 19 लोग सवार थे। घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और State Disaster Response Fund (SDRF) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू अभियान तेजी से चल रहा है और आशंका जताई जा रही है कि बस के अंदर अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। आपदा अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि राहत-बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है और घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
What's Your Reaction?