Mumbai में बस ने 13 लोगों को मारी टक्कर, 4 की मौत, कई घायल
मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। रात करीब 9:35 बजे BEST की बस रिवर्स करते समय बेकाबू हो गई और 13 पैदल लोगों को कुचल दिया।
मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। रात करीब 9:35 बजे बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की बस रिवर्स करते समय बेकाबू हो गई और 13 पैदल लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब BEST की बस रिवर्स लेते हुए बेकाबू हो गई। बस ने सड़क किनारे चल रहे लोगों को नुकसान पहुंचाया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस ने एक बिजली के खंभे को भी टक्कर मार दी, जिससे खंभा गिर गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
वहां मौजूद लोगों ने दी जानकारी
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि बस स्टॉप पर खड़ी थीं, तभी एक तेज धमाके जैसी आवाज आई। उन्होंने आगे कहा कि अगले ही पल लोगों को बस से टकराते और उछलकर गिरते देखा। कई लोग बस के नीचे फंस गए थे। एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट भी आई।
फुटपाथ पर अतिक्रमण बना हादसे का कारण
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह फुटपाथ पर अतिक्रमण है। ठेलेवालों और अवैध कब्जों के कारण पैदल यात्रियों को सड़क पर चलना पड़ता है। लोगों ने बताया कि यह इलाका हमेशा भीड़भाड़ वाला रहता है और यहां सस्ती सब्जियों की वजह से लोगों की भीड़ बढ़ जाती है। भीड़ और संकरी सड़क के कारण बसों को यू-टर्न लेने में दिक्कत होती है।
ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज
DCP हेमराज सिंह राजपूत ने बताया कि बस चालक के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है। बस की जांच कराई जाएगी, ताकि हादसे की असली वजह सामने आ सके।
What's Your Reaction?