दिल्ली-NCR में घने कोहरे का सितम, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
राजधानी दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण का कहर जारी है। मंगलवार सुबह से ही दिल्ली-NCR के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है।
राजधानी दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण का कहर जारी है। मंगलवार सुबह से ही दिल्ली-NCR के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। इसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। मौसम विभाग ने आज भी कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
घना कोहरा रहने की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से घना कोहरा बना रह सकता है। आज न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। बीते सोमवार की सुबह दिल्ली घंटों तक घने कोहरे की चादर में लिपटी रही। विजिबिलिटी का स्तर गिरकर सिर्फ 50 मीटर तक पहुंच गया था। सुबह 8:30 बजे के बाद ही इसमें सुधार देखा गया।
एयरलाइंस की एडवाइजरी जारी
कोहरे के कारण इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने बताया कि दिल्ली, अमृतसर, चंडीगढ़, जम्मू, कोलकाता, रांची, गुवाहाटी और हिंडन एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है। अचानक विजिबिलिटी कम होने से फ्लाइट ऑपरेशंस पर असर पड़ सकता है।
हवाई और रेल सेवाएं बाधित
सोमवार को घने कोहरे का सीधा असर विमान और रेल सेवाओं पर देखने को मिला। दिल्ली एयरपोर्ट पर 130 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 8 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। करीब 200 उड़ानों में देरी हुई। इसी तरह रेलवे सेवाएं भी प्रभावित रहीं—लगभग 100 ट्रेनें देरी से पहुंचीं और तीन दर्जन ट्रेनें देरी से रवाना हुईं।
उड़ानें दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट
रविवार देर रात से ही राजधानी में घना कोहरा शुरू हो गया था। इसके चलते रात से ही विमान सेवाओं पर असर दिखने लगा। सुरक्षा कारणों से आठ विमानों को नजदीकी एयरपोर्ट्स की ओर डायवर्ट किया गया। विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले और दिल्ली आने वाले कुल 130 विमान रद्द किए गए।
What's Your Reaction?