स्कूल में टीचरों को मोबाइल चलाना पड़ा महंगा, कट गई सैलरी
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रधानाध्यापक से भी जवाब तलब किया है।
बिहार के एक सरकारी स्कूल से बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है जहां दो शिक्षिकाओं को कक्षा में मोबाइल चलाना महंगा पड़ गया। यहां दोनों शिक्षिकाओं को अधिकारियों ने मोबाइल चलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा जिसके बाद उनका एक दिन का वेतन काट लिया गया।
बता दें कि यह पूरा मामला वैशाली जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलजारबाग उर्दू गोरौल का है जहां निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने क्लास में बैठी दो शिक्षिका को मोबाइल चलाते हुए देखा जिसके बाद कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने उन दोनों ही शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काट लिया।
इतना ही नहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रधानाध्यापक से भी जवाब तलब किया है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि लापरवाही के कारण ही शिक्षक-शिक्षिका मनमानी ढंग से काम करते हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी पत्र के माध्यम से दे दी है।
What's Your Reaction?