UP में बेमौसम बारिश का कहर, आंधी-बारिश और वज्रपात से 22 लोगों की मौत
मुख्यमंत्री योगी ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को 4 लाख रुपये की राहत राशि देने का भी एलान किया है।

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार को हुई बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से फतेहपुर और आजमगढ़ में 3-3, फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में 2-2, गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिलों में एक-एक लोग की मौत हो गई। जबकि आंधी-तूफान से बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने और प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही खराब फसलों, जनहानि और पशुओं की मौत पर आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री योगी ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को 4 लाख रुपये की राहत राशि देने का भी एलान किया है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे में मौसम लगातार बदलने की चेतावनी दी है।
What's Your Reaction?






