विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री की बीजेपी हाई कमान को नसीहत, जानिए किसे ज्यादा टिकट देने की कही बात ? 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जहां राजनेताओं की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला तेज हो चुका है।

Jul 26, 2024 - 14:37
 20
विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री की बीजेपी हाई कमान को नसीहत, जानिए किसे ज्यादा टिकट देने की कही बात ? 
विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री की बीजेपी हाई कमान को नसीहत, जानिए किसे ज्यादा टिकट देने की कही बात ? 

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जहां राजनेताओं की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला तेज हो चुका है। वहीं, राजनेताओं की ओर से चुनाव को लेकर अपने ही दलों के उच्च स्तरीय नेताओं को नसीहत देने का भी काम किया जा रहा है, जिससे वह विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीट हासिल कर सकें। अब केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने भी अपनी भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान को हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर नसीहत दी है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर कटाक्ष किया है।

‘गलत काम करने वाले सभी पर होगा ED का एक्शन’

कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ हो रहे ईडी के एक्शन पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि कांग्रेस ने कईं सालों तक शासन किया है। यह केस कई साल पहले ही दर्ज हो गए थे, क्योंकि ईडी धीरे-धीरे काम करती है। इसलिए अब एक्शन दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस के नेताओं पर ही नहीं, बल्कि जिन्होंने गलत काम किया है, उन सभी पर ईडी एक्शन लेगी।

‘सहानुभूति के लिए कह रहे होंगे’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में मरवाने की साजिश के आरोप पर राव इंद्रजीत ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों की सहानुभूति लेना चाहती है। इसीलिए पार्टी के नेता इस तरह की बातें कर रहे हैं। आप इस बार हरियाणा के चुनाव में खुद को उतारना चाहती है। इसी के चलते यह बातें कही जा रही होंगी। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की ओर से इस प्रकार की कोई भी कोशिश नहीं की जाएगी।

‘सत्ता में आने के लिए कांग्रेस चला रही अभियान’

कांग्रेस की ओर से हरियाणा की बीजेपी सरकार से 10 साल का हिसाब मांगे जाने पर राव इंद्रजीत ने निशाना साधते हुए कहा कि अक्टूबर में हरियाणा में चुनाव आ रहे हैं। हर पार्टी की इच्छा होती है कि वह सत्ता पर काबिज हो। कांग्रेस खुद 10 साल से विपक्ष में है। इसलिए वह भी इस प्रकार के सवाल पूछकर कोशिश कर रही है को फिर से सत्ता में आ जाए। 

‘युवाओं को मिलनी चाहिए ज्यादा से ज्यादा टिकट’

हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर समय चुनाव के लिए तैयार रहती है। उन्होंने सिफारिश की कि इस बार के विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा टिकट युवाओं को देनी चाहिए, क्योंकि हरियाणा ही नहीं बल्कि देश में 60 फीसदी लोग 35 से 40 साल की आयु के ही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि टिकट वितरण का फैसला हाई कमान को करना है। वह तो केवल राय दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow