6 पे 6 छक्के... टी-20 में कूटे 300 रन, सबसे बड़ी साझेदारी, दिल्ली प्रीमियर लीग में टूटे सारे रिकॉर्ड्स
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग खेली जा रही है. शनिवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले के दौरान क्रिकेट इतिहास के कई रिकॉर्ड टूटते दिखे. आयुष बदोनी के नेतृत्व वाली साउथ दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 308 रन बनाए. जिसके बाद टीम ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर बना दिया.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग खेली जा रही है. शनिवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले के दौरान क्रिकेट इतिहास के कई रिकॉर्ड टूटते दिखे. आयुष बदोनी के नेतृत्व वाली साउथ दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 308 रन बनाए. जिसके बाद टीम ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर बना दिया.
6 गेंदों पर लगाए 6 छक्के
साउथ दिल्ली की और से बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्या और आयुष बदोनी से शतकीय पारी खेली. इस दौरान प्रियांश एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए है.
लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
प्रियांश आर्य और आयुष बदोनी ने एक साथ मिलकर 286 रनों की विशाल साझेदारी की, जोकि टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. इन दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. दोनों ने मिलकर 29 छक्के जड़े. साउथ दिल्ली ने पारी में कुल 31 छक्के लगाए, जोकि टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं. इसके साथ साथ साउथ के कप्तान बदोनी ने भी एक पारी में 19 छक्के लगाकर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा.
What's Your Reaction?