UP News : कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की हत्या, 16 साल की उम्र में रखा था जुर्म की दुनिया में कदम, परिवार ने की CBI जांच की मांग
उसके खिलाफ यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली में हत्या, अपहरण, फिरौती, जानलेवा हमला, गैंगस्टर सहित संगीन धाराओं में 59 मामले दर्ज बताए गए हैं, जिनमें 12 हत्याएं शामिल हैं।
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर में कोर्ट पेशी के दौरान गोलीबारी में घायल पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके परिवार ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
घटना का पूरा विवरण
24 दिसंबर 2025 को लक्सर कोर्ट ले जाते समय पुलिस वाहन पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें विनय को कई गोलियां लगीं। उसे पहले देहरादून के अस्पताल ले जाया गया, फिर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जहां 66 घंटे के इलाज के बाद 27 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम पांच घंटे चला और वीडियोग्राफी कराई गई।
अपराधी जीवन की शुरुआत
विनय त्यागी ने मात्र 16 साल की उम्र में 1996 में खाईखेड़ी में प्रेम-प्रसंग से जुड़े विवाद में दो हत्या में भी उसका नाम सामने आया था। देहरादून में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी उस पर मुकदमा दर्ज था। हाल ही में चोरी और धोखाधड़ी के मामलों में वह जेल में बंद था। उसके खिलाफ यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली में हत्या, अपहरण, फिरौती, जानलेवा हमला, गैंगस्टर सहित संगीन धाराओं में 59 मामले दर्ज बताए गए हैं, जिनमें 12 हत्याएं शामिल हैं। वह शरद त्यागी गिरोह से जुड़ा और बाद में बदन सिंह बद्दो गैंग का हिस्सा बना।
परिवार की मांग और सवाल
विनय की बहन तन्वी त्यागी और परिजनों ने पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाया, कहा कि गंभीर हालत में उसे अस्पतालों में भटकाया गया। परिवार ने राष्ट्रपति, पीएम और मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। त्यागी समाज ने भी हत्या की कड़ी निंदा की।
हमलावरों पर कार्रवाई
हमलावर सनी यादव और अजय को गिरफ्तार कर हरिद्वार जेल भेज दिया गया, जो रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पूरा खुलासा होने का दावा किया है। हत्या के पीछे 750 करोड़ की चोरी और ईडी का कनेक्शन भी उभर रहा है।
What's Your Reaction?