UP News : CM योगी ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर लखनऊ में किसानों को बांटे ट्रैक्टर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 'किसान दिवस' के मौके पर उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई दी। यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर उन्होंने लखनऊ में किसानों को ट्रैक्टर बांटे और कहा कि उनकी सरकार ने किसानों की गरिमा और सम्मान बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

Dec 23, 2025 - 14:28
 15
UP News : CM योगी ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर लखनऊ में किसानों को बांटे ट्रैक्टर
CM Yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को ‘किसान दिवस’ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह का पूरा जीवन गांवों, गरीबों, शोषितों, वंचितों और किसानों के कल्याण को समर्पित रहा। इस मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों को ट्रैक्टर भी वितरित किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने अन्नदाताओं को सम्मान और पहचान दिलाने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से किसान विकास के एजेंडे के केंद्र में आया है, जो पहले देखने को नहीं मिलता था।

किसानों के भुगतान का किया जिक्र

सीएम योगी ने गन्ना किसानों के भुगतान का जिक्र करते हुए कहा कि 1996 से 2017 के बीच किसानों को जितना गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो पाया था, उससे कहीं अधिक राशि उनकी सरकार ने केवल आठ वर्षों में दी है। उनके अनुसार, अब तक करीब 75 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम सीधे अन्नदाता किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का किसान समृद्धि की राह पर आगे बढ़ रहा है।

गन्ना मूल्य बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नाममात्र की बढ़ोतरी होती थी-कभी 5 तो कभी 7 रुपये। उनकी सरकार ने फैसला किया कि ऐसी बढ़ोतरी की जाए जिस पर कोई सवाल न उठा सके, और इसी के तहत गन्ना मूल्य में 400 रुपये की बढ़ोतरी की गई। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि पहले आरएलडी के लोग इस मुद्दे पर रोज घेरते थे, लेकिन बढ़ोतरी के बाद अब वे बोलते नजर नहीं आते।

CM Yogi Adityanath: किसानों को ट्रैक्टर और सम्मान

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, “किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। किसान दिवस के अवसर पर सभी अन्नदाता किसानों और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। चौधरी साहब का जीवन गांव, गरीब, शोषित और किसान हितों के लिए समर्पित रहा। डबल इंजन सरकार उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर किसानों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।”

यह भी पढ़ें : कोयले की अंगीठी बनी जान का खतरा, जानें कितने लोगों की मौत...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow