रात के अंधेरे में दो अनजान शख्सों ने दरवाजे पर दी दस्तक, घबराई उर्फी, जानें कैसे बची जान…
फैशन क्वीन और रियलिटी शो स्टार उर्फी जावेद आजकल डर में जी रही हैं। वह बहुत असुरक्षित महसूस कर रही हैं। 21 दिसंबर की रात को दो अनजान लोगों ने जबरदस्ती उनके घर में घुसने की कोशिश की। वह काफी डरी हुई हैं।
फैशन क्ववीन कही जाने वाली उर्फी जावेद के लिए कुछ दिनों से जीना एक चुनौती जैसा बन गया है। इस समय वो अपने आप को काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं। सोमवार 22 दिसंबर की सुबह हकबकाती हुई बहनों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची। इसको लेकर उर्फी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को जानकारी दी। जिसको देख फैंस टेंशन में आ गए।
किस मुसीबत में फंसी उर्फी जावेद ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 दिसंबर की देर रात करीब 3.30 बजे एक अनजान शख्स उनके घर के बाहर आया और नॉनस्टॉप 10 मिनट तक दरवाजे की बेल बजाता रहा। जब CCTV से जांच की गई तो पता चला की वो एक शख्स नहीं था बल्कि दो शख्स थे। इसके बाद उर्फी ने मदद के लिए पुलिस की मदद लेना जरूरी समझा और तुरंत पुलिस को कॉल किया। पुलिस मौके पर उर्फी के घर पहुंची, और जैसे ही पुलिस आई तो वो दो अनजान शख्स उनको देख बहार से भाग गए।
एक्ट्रेस उर्फी ने हाल ही में अपने साथ हुई एक डरावनी घटना को साझा किया है। उन्होंने बताया कि देर रात करीब 10 मिनट तक दो लोग लगातार उनके घर की डोरबेल बजाते रहे। पहले तो उन्होंने अनदेखा किया, लेकिन जब घंटी लगातार बजती रही तो वह बाहर देखने चली गईं। उर्फी के मुताबिक, बाहर एक व्यक्ति दरवाजा खुलवाने की कोशिश कर रहा था और उनसे घर के अंदर आने की बात कह रहा था, जबकि दूसरा शख्स थोड़ी दूरी पर एक कोने में खड़ा था। उर्फी ने साफ शब्दों में उसे वहां से जाने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। जब उर्फी ने चेतावनी दी कि वह पुलिस को फोन करेंगी, तब जाकर दोनों वहां से हटे।
पुलिस के सामने भी की बदतमीजी
उर्फी ने आगे बताया कि जब उन्होंने पुलिस को कॉल किया, तो दोनों युवक न सिर्फ उनके साथ बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ भी बदतमीजी करने लगे। उनका व्यवहार बेहद रूखा था और वे बार-बार “निकलो, निकलो” जैसी बातें कह रहे थे। शुरुआत में उन्होंने मौके से जाने से भी इनकार कर दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि यह पूरा अनुभव उनके लिए बेहद डराने वाला रहा।
उर्फी बोली कि, “रात के तीन बजे कोई आपके घर के बाहर खड़ा होकर दरवाजा खोलने को कहे और मना करने के बाद भी वहां से जाने से इनकार कर दे, तो यह किसी भी लड़की के लिए डरावना हो सकता है। खासकर तब, जब कोई अकेली रहती हो।” उर्फी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं और यह जानना चाहती हैं कि आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उनके फैंस भी इस घटना के बाद उर्फी की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन...
What's Your Reaction?