IND Vs SA T20 : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराकर तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे 

तिलक वर्मा को उनकी 120 रनों की पारी और शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए "प्लेयर ऑफ द मैच" और "प्लेयर ऑफ द सीरीज" चुना गया।

Nov 16, 2024 - 08:56
 88
IND Vs SA T20 : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराकर तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे 
Advertisement
Advertisement

भारत ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की शतकीय पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 135 रनों से हराकर सीरीज 3-1 से जीत ली। यह मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। 

Ind Vs Sa: Sanju Samson Tilak Varma Smashes Records In 4th T20i Made Second  Highest Total Stats - Amar Ujala Hindi News Live - Ind Vs Sa:भारत ने बनाया  टी20 अंतरराष्ट्रीय का

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 283 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो विदेशी जमीन पर भारतीय टीम का सबसे बड़ा T20 स्कोर है। तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने शानदार शतक जड़े। तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर 9 चौके और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए तो वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बना कर नाबाद रहे। सैमसन की इस शतकीय पारी में 6 चौके और 9 छक्के भी शामिल हैं। 

India vs South Africa Live: भारत-साउथ अफ्रीका के टी20 मैच फ्री में कहां देख  सकेंगे? यहां जानें सभी डिटेल्स | south africa vs india t20i timings when  where and how to watch

तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रनों की साझेदारी हुई। भारतीय बल्लेबाजों ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए एक पारी में 23 छक्के लगाए।  

Ind Vs Sa 4th T20 2024 Innings Analysis India Vs South Africa Key  Highlights And Turning Points News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Ind  Vs Sa:भारत की टी20

284 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 18.2 ओवरों में महज 148 रनों पर ढेर कर दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट झटके तो वहीं अक्षर पटेल ने 2 ओवरों में महज 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। 

तिलक वर्मा को उनकी 120 रनों की पारी और शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए "प्लेयर ऑफ द मैच" और "प्लेयर ऑफ द सीरीज" चुना गया।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 4 T20 मैचों की सीरीज में तिलक वर्मा  और संजू सैमसन ने दो-दो शतक जड़े। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।