IND Vs SA T20 : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराकर तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे
तिलक वर्मा को उनकी 120 रनों की पारी और शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए "प्लेयर ऑफ द मैच" और "प्लेयर ऑफ द सीरीज" चुना गया।
भारत ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की शतकीय पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 135 रनों से हराकर सीरीज 3-1 से जीत ली। यह मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 283 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो विदेशी जमीन पर भारतीय टीम का सबसे बड़ा T20 स्कोर है। तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने शानदार शतक जड़े। तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर 9 चौके और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए तो वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बना कर नाबाद रहे। सैमसन की इस शतकीय पारी में 6 चौके और 9 छक्के भी शामिल हैं।
तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रनों की साझेदारी हुई। भारतीय बल्लेबाजों ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए एक पारी में 23 छक्के लगाए।
284 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 18.2 ओवरों में महज 148 रनों पर ढेर कर दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट झटके तो वहीं अक्षर पटेल ने 2 ओवरों में महज 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
तिलक वर्मा को उनकी 120 रनों की पारी और शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए "प्लेयर ऑफ द मैच" और "प्लेयर ऑफ द सीरीज" चुना गया।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 4 T20 मैचों की सीरीज में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने दो-दो शतक जड़े।
What's Your Reaction?