कानपुर में दो स्कूटी में हुआ धमाका, आतंकी कनेक्शन की ATS कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एटीएस, एसटीएफ, बम निरोधक दस्ता, फॉरेंसिक टीम और सभी सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची
कानपुर में मेस्टन रोड पर बुधवार शाम सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में अचानक धमाका हो गया, धमाका इतना जोरदार था कि दुकान के भीतर रखे सामान बाहर आकर गिर गए, धमाके आवाज इतनी तेज थी कि जो एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एटीएस, एसटीएफ, बम निरोधक दस्ता, फॉरेंसिक टीम और सभी सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची, इस विस्फोट में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें हायर सेंटर पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम और पटाखों का स्टॉक क्षेत्र में रखा जा रहा था, सर्च ऑपरेशन के दौरान खिलौने की दुकान से भी बड़ी संख्या में पटाखे बरामद हुए हैं, फिलहाल पुलिस 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कमिश्नर ने घटना को गंभीर मानते हुए कहा कि जो भी इसमें दोषी पाया जायेगा असके खिलाफ सख्त कार्रवाई का जाएगी।
What's Your Reaction?