बारिश के बाद पंजाब के सभी जिलों में बाढ़, पीड़ितों की मदद के लिए NDRF की कई टीमें मुस्तैद
पंजाब भर के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय को 7 सितंबर तक बंद का आदेश दिए है।
पंजाब में बारिश और बाढ़ की वजह से सभी जिले में हालात चिंताजनक बनी हुई है, प्रदेश के सभी 23 जिलों में 14 सौ से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में है, हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने पूरे राज्य को आपदा प्रभावित घोषित किया है और पंजाब भर के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय को 7 सितंबर तक बंद का आदेश दिए है।
पंजाब में बाढ़ की वजह से अब तक 37 लोगों की मौत हो गई और 3 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, ऐसे में लगातार सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए कार्य किए जा रहें है, राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएम से लेकर सरकार के मंत्री तक सभी बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पंजाब में NDRF की कई टीमें काम कर रही है।
What's Your Reaction?