झारखंड में 6 महीने के अंदर तीसरी बड़ी ट्रेन दुर्घटना, अब चक्रधरपुर में बॉम्बे हावड़ा मेल हादसे का शिकार
हावड़ा-मुंबई मेल हादसे में पटरी से उतरीं ट्रेन की सारी बोगियां
देश में एक के बाद एक होते रेल हादसे ने सभी को हैरान कर के रख दिया है। रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब झारखंड के चक्रधरपुर में ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है।जानकारी के मुताबिक झारखंड के चक्रधरपुर के बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के पास ये रेल हादसा हुआ है। हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस ट्रेन हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं ।3 बजकर 45 मिनट के करीब जोर की गड़गड़ाहट हुई और ट्रेन हिल उठी। हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियां बेपटरी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में हड़कम्प मच गया। लगातार पांच बार रेलवे का हूटर बजाया गया।आनन फानन में 4.15 में एआरएमई ट्रेन को रवाना किया गया। इस दुर्घटना में जिन यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली उन्हें चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल और खरसांवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जाया गया।
हादसे के कारणों को लेकर बताया जा रहा है कि जहां यह रेल हादसा हुआ है, वहां पहले से एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके डिब्बे पटरी पर ही थे। इस बीच पीछे से आ रही हावड़ा-मुंबई मेल की मालगाड़ी के डिब्बों के साथ टक्कर हो गया, जिसके चलते कई पैसेंजर कोच भी पटरी से उतर गए। तो वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा इस हादसे को लेकर बताया कि इस रेल हादसे में दो मौतें दुर्भाग्यपूर्ण हैं क्योंकि घटना के समय वे वॉशरूम एरिया के पास थे अगर वे बर्थ के पास होते तो उन्हें इतनी चोट नहीं लगती।
आपको देश के इतिहास के सबसे भयावह रेल हादसा याद है ? जी हां में बात कर रही हुं ओडिशा के बालासोर की । यहां तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर में 300 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 1000 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे ।बता दें कि झारखंड में पिछले 6 महीने में यह तीसरा ट्रेन हादसा हुआ है। अब से पहले 28 फरवरी 2024 को ट्रेन हादसा हुआ था। जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच ट्रेन डिरेल हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। इससे पहले 18 जनवरी 2024 को गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ था। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो होने से उत्कल एक्सप्रेस ने पटरी क्रॉस कर रहे लोगों को कुचल दिया था। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी।
What's Your Reaction?