संसद में बरसे लात-घूंसे, 3 सांसद हुए घायल

संसद में जोरदार मारपीट हुई है, मारपीट करीब 30 मिनट तक चली, इस घटना में 3 विपक्षी सांसद घायल हो गए। ये मामला शुक्रवार का है

Aug 17, 2024 - 17:08
 1.3k
संसद में बरसे लात-घूंसे, 3 सांसद हुए घायल
Advertisement
Advertisement
तुर्की की संसद में जोरदार मारपीट हुई है, मारपीट करीब 30 मिनट तक चली, इस घटना में 3 विपक्षी सांसद घायल हो गए। ये मामला शुक्रवार का है, तुर्की संसद में विपक्षी नेता अताले की रिहाई को लेकर बैठक चल रही थी, उसी दौरान किसी सांसद ने राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पार्टी को आतंकवादी संगठन कह दिया। इसके बाद जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के नेता विपक्षी पार्टी के नेता को मारने के लिए दौड़ पड़े, जिसके बाद संसद में जमकर लात-घूंसे चलने लगे।

कौन है कैन अताले

ये पूरी घटना कैन अताले की रिहाई के बाद हो रही चर्चा के दौरान घटी। अताले ने साल 2013 में राष्ट्रपति एर्दोगन की पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उस प्रदर्शन में काफी हिंसा हुई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, तब से वह जेल में बंद हैं, साल 2022 में उन्हें 18 साल की सजा सुनाई गई।

कोर्ट ने अताले के रिहा करने का फैसला दिया

अदालत ने कैन आताले को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है। दरअसल, पिछले साल मई में हुए चुनाव में अताले जीत कर सांसद बन गए। उन्होंने अदालत में एक याचिका दायर की। उसमें कहा कि उन्हें 5 सालों के लिए जेल से रिहा कर दिया जाए। क्योंकि बतौर सांसद वह अपने क्षेत्र की सेवा करना चाहते हैं। कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार कर उन्हें जेल से रिहा करने का आदेश दिया। उसी रिहाई को लेकर तुर्की संसद में बैठक चल रही थी।

पहले भी हुई है संसद में मारपीट

तुर्की की संसद में हुई इस घटना की वहां के कुछ सांसदों ने निंदा की है। हालांकि इसके पहले भी तुर्की की संसद में मारपीट हो चुकी है, साल 2014 में न्याय व्यवस्ठा में सुधार से जुड़ा एक बिल संसद में पेश किया गया था। इस बिल पर चर्चा के दौरान भी हाथापाई हुई थी, इस साल जून में भी दो पार्टियों के सांसदों के बीच आपस में मारपीट हुई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow