अनिल विज की राहुल गांधी को नसीहत, बोले-संसद में महाभारत करने की बजाए विकास के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए’’
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी से लोकसभा में महाभारत न करने की अपील करते हुए कहा कि ‘‘उन्हें संसद में विकास के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए’’।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी से लोकसभा में महाभारत न करने की अपील करते हुए कहा कि ‘‘उन्हें संसद में विकास के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए’’। विज ने मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में महाभारत न करें। राहुल गांधी को हमारी संस्कृति का बिल्कुल ज्ञान नहीं है, कहीं से दो टुकड़े आते है और लोकसभा में तुक्केबाजी करते है, इन्हें मालूम नहीं महाभारत में क्या हुआ था।
उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि लोकसभा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है, यहां पर सारे देश ने अपना मत प्रयोग कर अपने प्रतिनिधि चुनकर भेजे है, वहां बैठकर विकास के मुद्दे पर चर्चा कीजिए और लोकसभा में महाभारत न करे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में पेश हुए बजट को चक्रव्यूह बताया।
कोर्ट करेगा फैसला
हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ महिला जूनियर कोच द्वारा लगाए गए आरोपों के मामले पर हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये कोर्ट का मामला है और कोर्ट ही सब डिसाइड करेगा।
What's Your Reaction?