11 बजे किसानों और केंद्र सरकार की चंडीगढ़ में होगी बैठक
चंडीगढ़ में किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वें दौर की बैठक होगी.

चंडीगढ़ में किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वें दौर की बैठक होगी. ये बैठक सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में होगी. MSP की लीगल गारंटी समेत 13 मुद्दों को लेकर किसान लगातार आंदोलन पर है. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पंजाब के मंत्री भी शामिल होंगे. साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा फोरम और किसान मजदूर मोर्चा फोरम शामिल हैं. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
What's Your Reaction?






