सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी, 9 महीने बाद अंतरिक्ष से लौटीं विलियम्स, NASA ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 9 महीने 14 दिन बाद धरती पर वापस लौट आई हैं. इनके साथ क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट भी हैं.

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 9 महीने 14 दिन बाद धरती पर वापस लौट आई हैं. इनके साथ क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट भी हैं. उनका ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट आज सुबह करीब 3 बजकर 27 मिनट पर अमेरिका के फ्लोरिडा तट पर लैंड हुआ. लैंडिंग के बाद सिक्योरिटी चेक पूरा किया गया. जिसके बाद ड्रैगन को समंदर से लिफ्ट करके रिकवरी जहाज पर लोड किया गया और एक- एक करके चारों अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकाला गया.
फ्लोरिडा में स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से लौटे चारों अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी की नासा ने पुष्टि की. बता दें, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग और NASA के 8 दिन के जॉइंट ‘क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन’ पर गए थे... इस मिशन का उद्देश्य बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक ले जाकर वापस लाने की क्षमता को टेस्ट करना था.
What's Your Reaction?






