चुनाव से पहले निकाय प्रतिनिधियों को मिलेगी सौगात, हरियाणा सरकार 25 से 30 फीसदी तक बढ़ा सकती है मानदेय

विधानसभा चुनाव से पहले हर वर्ग के लिए सौगात का पिटारा खोल रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अब पंचायत प्रतिनिधियों के बाद शहरों में निकाय प्रतिनिधियों को भी जल्द बड़ी सौगात दे सकते हैं।

Aug 3, 2024 - 15:01
 24
चुनाव से पहले निकाय प्रतिनिधियों को मिलेगी सौगात, हरियाणा सरकार 25 से 30 फीसदी तक बढ़ा सकती है मानदेय

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव से पहले हर वर्ग के लिए सौगात का पिटारा खोल रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अब पंचायत प्रतिनिधियों के बाद शहरों में निकाय प्रतिनिधियों को भी जल्द बड़ी सौगात दे सकते हैं। सरकार चुनाव से पहले निकाय प्रतिनिधियों के वेतन में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने इसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।

इनके वेतन में होगी बढ़ोतरी

कमेटी की सिफारिश रिपोर्ट में नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सदस्यों के मानदेय में 25 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया है।

सीएम भी कर चुके हैं घोषणा

विधानसभा चुनाव से पहले निकाय प्रतिनिधियों को तोहफा देने के लिए गत दिनों हिसार में राज्य स्तरीय निकाय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में मानदेय छोड़कर अन्य कार्यों के लिए प्रतिनिधियों को कई तरह के तोहफे देने की घोषणा की गई थी। मानदेय के मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर फैसला लेने की बात कही थी।

निकाय प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बनाई रिपोर्ट

हिसार में आयोजित सम्मेलन में मानदेय को लेकर घोषणा नहीं किए जाने पर जन प्रतिनिधियों ने हंगामा किया था। उस दौरान मुख्यमंत्री ने जल्द ही बढ़े हुए मानदेय की घोषणा करने की बात कही थी। इसके पश्चात निकाय मंत्री सुभाष सुधा की ओर से निकाय प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए गए थे। निकाय प्रतिनिधियों के साथ तीन बैठक कर मंत्री सुभाष सुधा ने अपनी अनुशंसा वाली रिपोर्ट तैयार कर सीएम को सौंप दी है।

9 महीने पहले बढ़ा था मानदेय

हरियाणा में 11 नगर निगम हैं, यहां मेयर होते हैं। इसके अलावा 55 के करीब नगर पालिकाएं और 23 नगर परिषद हैं। 9 महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेयर, डिप्टी मेयर, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, पार्षदों के मानदेय में बढ़ोतरी की थी। मनोहर सरकार के बढ़ोतरी करने से पहले मेयर को 20 हजार 500 रुपए मासिक मानदेय मिलता था, जिसे बढ़ाकर 30 हजार रुपए किया गया था। इसी प्रकार सीनियर डिप्टी मेयर का मानदेय 16,500 रुपए से बढ़ाकर 25 हजार, डिप्टी मेयर का मानदेय 13 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए और पाषर्दों का मानदेय 10,500 रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow