स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह, ई-मेल के जरिए दी गई थी स्कलों को धमकी
ई-मेल के जरिए दिल्ली के जिन स्कूलों को धमकी दी गई थी उसमें आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार स्थित जी डी गोयनका स्कूल समेत कई बड़े स्कूल शामिल थे।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह-सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने के लिए धमकी भरा ई-मिला मिला। यह धमकी भरा ई-मेल दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों की मिला था जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन छात्रों को वापस घर भेज कर इसकी सूचना पुलिस को दी हालांकि पुलिस को प्रांरभिक जांच में कहीं से भी कुछ भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली लेकिन यह ई-मेल कहां से आया था इसकी जांच जारी है।
बता दें कि ई-मेल के जरिए दिल्ली के जिन स्कूलों को धमकी दी गई थी उसमें आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार स्थित जी डी गोयनका स्कूल समेत कई बड़े स्कूल शामिल थे।
What's Your Reaction?