एक बार फिर मिली 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूल प्रशासन ने छात्रों को वापस भेजा घर
मौके पर पहुंचकर टीमों ने स्कूल परिसरों की तलाशी ली। वहीं, किसी विस्फोटक सामग्री मिलने की पुष्टि नहीं हुई है फिलहाल जांच जारी है
दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल के जरिए दी गई है जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को वापस घर भेज कर इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
जिन स्कूलों को धमकी मिली है उसमें आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार स्थित जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूल शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद छात्रों को घर वापस भेज दिया और मामले की सूचना अग्निशमन और पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर टीमों ने स्कूल परिसरों की तलाशी ली। वहीं, किसी विस्फोटक सामग्री मिलने की पुष्टि नहीं हुई है फिलहाल जांच जारी है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद स्कूलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
What's Your Reaction?