सरकार ने कैंसिल किया सोनम वांगचुक के NGO को विदेशी चंदा मिलने वाला लाइसेंस
केंद्र सरकार ने गुरुवार को लद्दाख के एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के एनजीओ-स्टूडेंट्स एजुकेशन एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (एसईसीएमओएल )को मिलने वाले विदेशी फंड से जुड़ा लाइसेंस कैंसिल कर दिया है
केंद्र सरकार ने गुरुवार को लद्दाख के एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के एनजीओ-स्टूडेंट्स एजुकेशन एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (एसईसीएमओएल )को मिलने वाले विदेशी फंड से जुड़ा लाइसेंस कैंसिल कर दिया है. सरकार ने शाम को वांगचुक के इस एनजीओ को मिले FCRA रजिस्ट्रेशन को कैंसिल करने का फैसला किया है. वांगचुक पर बार-बार एनजीओ के लिए विदेशी फंड हासिल करने वाले कानून के उल्लंघन का आरोप लगा है. यह कदम लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जे वाली मांग के लिए हुए छात्रों के हिंसक विरोध प्रदर्शन के 24 घंटे के बाद उठाया गया है.
वांगचुक को बताया केंद्र ने जिम्मेदार
कुछ घंटे पहले ही सूत्रों की तरफ से बताया गया था कि केंद्र सरकार वांगचुक के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रही है. वांगचुक लद्दाख को अलग राज्य बनाने की मुहिम का चेहरा बनकर उभरे हैं. केंद्र सरकार ने मंगलवार को उन्हें हिंसा और चार लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. गृह मंत्रालय ने कहा कि उनके 'भड़काऊ भाषणों' ने भीड़ को स्थानीय भाजपा कार्यालय और लद्दाख चुनाव अधिकारी के कार्यालय पर हमला करने के लिए उकसाया था
What's Your Reaction?