नेपाल में भारतीय पर्यटकों की बस पर हमला, काठमांडू से भारत लौट रही थी बस
उपद्रवियों के पथराव के बाद ड्राइवर ने सभी यात्रियों को काठमांडू एयरपोर्ट छोड़ा, जहां से सरकारी विमान से उन्हें वापस भारत लाया गया
नेपाल में Gen-Z के विरोध-प्रदर्शन की ज़द में सिर्फ नेपाल ही नहीं भारतीय नागरिक भी आए हैं, प्रदर्शनकारियों ने बनारस से काठमांडू गई टूरिस्टों से भरी बस को निशाना बनाया। प्रदर्शनकारियों ने पहले तो बस में जमकर तोड़फोड़ की, इसके बाद बस में बैठे लोगों से लूटपाट की।
उपद्रवियों के पथराव के बाद ड्राइवर ने सभी यात्रियों को काठमांडू एयरपोर्ट छोड़ा, जहां से सरकारी विमान से उन्हें वापस भारत लाया गया, संघर्ष के दौरान बस में बैठे कई लोग घायल हो गए।
बस में सवार कुछ लोगों ने बताया कि उपद्रवियों ने न सिर्फ बस को निशाना बनाया, बल्कि बस में बैठे लोगों के साथ भी मारपीट भी की। महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा, सोने की चेन जैसी कीमती चीजें भी छीन लीं।
हालात बेकाबू होते देख पर्यटकों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई, इसके बाद सरकार ने लोगों को वापस लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट भेजी। घायलों के इलाज के बाद सभी टूरिस्टों को सुरक्षित रूप से भारत वापस लाया गया।
What's Your Reaction?