अवैध खनन करना भविष्य की पीढ़ियों के लिए खतरा, अरावली मामले पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

अरावली मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा कि इससे पर्यावरण को बहुत नुकसान हो सकता है।

Jan 21, 2026 - 18:53
Jan 21, 2026 - 18:53
 17
अवैध खनन करना भविष्य की पीढ़ियों के लिए खतरा, अरावली मामले पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

अरावली मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा कि इससे पर्यावरण को बहुत नुकसान हो सकता है। इसके अलावा अरावली क्षेत्र में खनन और उससे जुड़ी सभी पहलुओं की जांच करने के लिए एक समिति भी गठित करने का फैसला लिया है।

भविष्य की पीढ़ियों के लिए खतरा 

अरावली मामले की सुनवाई करने के दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची और न्यायमूर्ति विपुल एम. पंचोली की पीठ ने कहा कि ऐसे संवेदनशील जगहों पर खनन करने से पर्यावरण के अलावा भविष्य की पीढ़ियों को भी गंभीर खतरा होगा। 

विशेषज्ञ समिति गठन करने का आदेश 

सुप्रीम कोर्ट ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी और एमिकस क्यूरी के. परमेश्वर को कहा कि अगले एक महीने के भीतर खनन से जुड़े मामलों में विशेषज्ञता करने वाले व्यक्तियों के नाम सुझाएं, ताकि इससे एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया जा सके। 

अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा 

इस मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट को जानकारी दी गई कि अरावली क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से अवैध खनन की घटना सामने आ रही है। इस विषय पर राजस्थान सरकार की ओर से पेश वकील सॉलिसिटर जनरल के.एम. नटराज ने कहा कि राज्य में किसी तरह के अवैध खनन को होने से रोका जाएगा। 

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी 

सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अरावली पहाड़ियों और उनकी श्रेणियों की एकरूप परिभाषा को लेकर 20 नवंबर को जारी आदेश पर फिलहाल रोक जारी रखने का फैसला किया है। अदालत ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित नई परिभाषा में कई गंभीर अस्पष्टताएं हैं, जिन्हें दूर किया जाना जरूरी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।