देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है दीपोत्सव, PM मोदी ने नौसेना के जवानों संग मनाई दिवाली
उन्होंने जवानों को "भारत की ताकत की रोशनी" बताया और इस त्योहार को देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और सौहार्द का प्रतीक बताया।
देशभर में आज दीपोत्सव यानी दिवाली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के तट पर भारतीय नौसेना के जवानों के साथ दिवाली का जश्न मनाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली के इस पावन पर्व को INS विक्रांत युद्धपोत पर नौसैनिक जवानों के संग मनाया, जो गोवा और कारवार के समुद्री तट के पास है। इस मौके पर पीएम मोदी ने जवानों को मिठाई खिलाई और दीप जलाकर उनका हौसला बढ़ाया।
यह परंपरा प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 से शुरू की है, जब से वे हर साल दिवाली का त्योहार भारतीय सशस्त्र बलों के साथ अलग-अलग ठिकानों पर मनाते आ रहे हैं। इस बार उनका दिवाली समारोह खास था क्योंकि यह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न भी था, जो भारत का पाकिस्तान पर आतंकी हमले के जवाब में किया गया सैन्य अभियान था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस दिवाली पर नौसेना के जवान देश की ताकत और प्रकाश के प्रतीक हैं। उन्होंने जवानों को "भारत की ताकत की रोशनी" बताया और इस त्योहार को देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और सौहार्द का प्रतीक बताया।
What's Your Reaction?