देशभर में दिवाली के पर्व की रौनक, CM योगी ने रामनगरी में मनाई दिवाली
मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने दिवाली पर लोगों से सतर्कता बरतने और पटाखे फोड़ते समय सावधानी रखने की अपील की।
देशभर में दिवाली का त्योहार पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने अयोध्या में दिवाली के मौके पर लोगों को मिठाई और फल वितरित कर दिवाली का पर्व मनाया। इस दौरान उन्होंने सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मोहल्ले की साफ-सफाई की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया। वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने हनुमान गढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्होंनेदिवाली पर लोगों से सतर्कता बरतने और पटाखे फोड़ते समय सावधानी रखने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हर घर में एक दीया अवश्य जलना चाहिए, जो अयोध्या की आस्था और परंपरा का प्रतीक बनेगा।
What's Your Reaction?