नेपाल बस हादसा: महाराष्ट्र के 27 यात्रियों की मौत, 16 घायल

नेपाल के तानाहुन जिले में शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय टूरिस्ट बस के नदी में गिरने से महाराष्ट्र के 27 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बचे 16 लोगों का इलाज काठमांडू के एक अस्पताल में जारी है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिसकी तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही है।

Aug 24, 2024 - 08:10
 68
नेपाल बस हादसा: महाराष्ट्र के 27 यात्रियों की मौत, 16 घायल
Nepal bus accident
Advertisement
Advertisement

नेपाल के तानाहुन जिले में शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय टूरिस्ट बस के नदी में गिरने से महाराष्ट्र के 27 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बचे 16 लोगों का इलाज काठमांडू के एक अस्पताल में जारी है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिसकी तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही है। सभी यात्री महाराष्ट्र के निवासी थे। इस दुखद घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत आयुक्त कार्यालय को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

सीएम योगी के निर्देश पर राहत आयुक्त ने महराजगंज के एसडीएम, सीओ नौतनवा और एसएचओ सनौली को घटनास्थल के लिए रवाना किया। महाराष्ट्र सरकार से भी संपर्क स्थापित किया गया। शवों को सड़क मार्ग से गोरखपुर एयरपोर्ट लाया जाएगा, जहां से उन्हें एयरक्रॉफ्ट के माध्यम से महाराष्ट्र भेजा जाएगा। राहत आयुक्त जीएस नवीन ने जानकारी दी कि शुक्रवार दोपहर को नेपाल के तानाहुन जिले में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद नेपाल सरकार और वहां तैनात भारतीय पुलिस के सीनियर अधिकारियों से तत्काल मदद के लिए संपर्क किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का गंभीर संज्ञान लेते हुए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने महराजगंज की नौतनवा तहसील के एसडीएम एनपी मौर्य, सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी और सनौली के एसएचओ अंकित सिंह को घटना स्थल पर भेजने के आदेश दिए। इसके साथ ही एडीएम पंकज वर्मा को राहत कार्यों के समन्वय के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। महाराष्ट्र सरकार से भी सहायता के लिए संपर्क किया गया और उनकी अपील पर उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय ने इस ऑपरेशन की पूरी जिम्मेदारी ली।

राहत आयुक्त ने बताया कि हादसे के समय बस में 44 लोग सवार थे, जिनमें 42 यात्री और 2 कर्मचारी (ड्राइवर और कंडक्टर) शामिल थे। बस लगभग 500 फीट नीचे नदी में गिर गई थी, जिसके बाद नेपाल प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। नेपाल प्रशासन ने शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें सौंपने की बात कही है, जिसके बाद सभी शवों को गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा और वहां से उन्हें एयरक्रॉफ्ट के माध्यम से महाराष्ट्र भेजा जाएगा। घायलों को भी इलाज के बाद सड़क मार्ग से भारत लाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow