देशभर में बारिश से हाल-बेहाल, पहाड़ों से मैदान तक पानी ही पानी
इस बीच दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे एनसीआर में मौसम विभाग का कहना है कि 17 अगस्त तक तेज बारिश हो सकती है।
मैदानों से लेकर पहाड़ों तक मॉनसून की जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है, दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में आगामी एक हफ्ते तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। इस बीच दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे एनसीआर में मौसम विभाग का कहना है कि 17 अगस्त तक तेज बारिश हो सकती है।
वहीं, उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग ने हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है अन्य जिलों में भी तेज बारिश के दौर होने की संभावना है।
17 अगस्त तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश हो सकती है, बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी और नैनीताल के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
What's Your Reaction?