आखिर अमेरिका ने वेनेजुएला पर क्यों की बमबारी ? सामने आईं ये 3 वजह
वेनेजुएला की राजधानी काराकास के पश्चिमी हिस्से में देर रात फॉर्चुना और ला कार्लोटा सैन्य अड्डों के पास जोरदार धमाके हुए।
वेनेजुएला की राजधानी काराकास के पश्चिमी हिस्से में देर रात फॉर्चुना और ला कार्लोटा सैन्य अड्डों के पास जोरदार धमाके हुए। इसके अलावा एयरपोर्ट क्षेत्र से भी विस्फोट की खबरें मिली हैं। इन धमाकों के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आइए जानते हैं अमेरिका की वेनेजुएला पर हमले की 3 मुख्य वजह -
वेनेजुएला और अमेरिका दशकों से चल रहा तेल विवाद
वेनेजुएला और अमेरिका के बीच कई दशकों से तेल को लेकर विवाद रहा है। वर्ष 1976 में वेनेजुएला सरकार ने अपने पूरे तेल उद्योग को राष्ट्रीयकृत कर दिया था। इस कदम के बाद अमेरिकी तेल कंपनियों जैसे कि एक्सॉन, गल्फ ऑयल और मोबिल के संचालन को खत्म कर दिया गया और सारी संपत्तियां सरकारी कंपनी पेट्रोलियोस डी वेनेजुएला (PDVSA) के अधीन कर दी गईं। हालांकि इस फैसले से अमेरिकी कंपनियों को भारी नुकसान हुआ और वेनेजुएला में उनका कारोबार लगभग खत्म हो गया।
तख्तापलट कराना अमेरिका की मंशा
वेनेजुएला की राजनीति में अमेरिका लंबे समय से दखलअंदाजी करता रहा है। इसलिए, माना जा रहा है कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर यह सैन्य कार्रवाई तख्तापलट की मंशा से करवाया है। इसी कड़ी में पिछले कुछ महीनों से अमेरिका ने कैरेबियाई सागर के कई हिस्से में सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी थीं। जिससे तनाव और बढ़ गया।
ड्रग्स तस्करी का शक - राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर वेनेजुएला को चेतावनी देते रहे हैं। अमेरिका का कहना है कि वह ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है और जल्द ही हमले शुरू हो सकते हैं। इसलिए, इस सैन्य कार्रवाई को वेनेजुएला की ओर से अमेरिका में हो रहे ड्रग्स तस्करी के खिलाफ माना जा रहा है।
What's Your Reaction?