इंजीनियर बाबा की लव स्टोरी के दिलचस्प किस्से, 4 साल तक चला रिश्ता, ऐसे छूटा साथ
मुंबई IIT से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने वाले बाबा का अचानक आध्यात्म की ओर रुझान कैसे हुआ, इसकी पूरी कहानी बेहद दिलचस्प है। पढ़ाई के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी कम रोमांचक नहीं रही है। इस बारे में भी वह खुलकर बात करते नजर आते हैं।
महाकुंभ में आए आईआईटीयन उर्फ इंजीनियर बाबा के जीवन की कई पहली बातें लोगों को हैरान कर रही हैं। वह लगातार पत्रकारों से बात कर रहे हैं और अपने जीवन के बारे में बता रहे हैं। मुंबई IIT से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने वाले बाबा का अचानक आध्यात्म की ओर रुझान कैसे हुआ, इसकी पूरी कहानी बेहद दिलचस्प है। पढ़ाई के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी कम रोमांचक नहीं रही है। इस बारे में भी वह खुलकर बात करते नजर आते हैं।
मीडिया से बात करते हुए इंजीनियर बाबा ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात की और बताया कि आखिर उन्होंने उससे ब्रेकअप क्यों किया। बाबा ने गर्लफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते को मोह बताया और कहा कि वह कई बार मोह में फंसे हैं। लेकिन उनका सबसे बड़ा और सबसे लंबा रिश्ता IIT मुंबई में उनके साथ पढ़ने वाली एक लड़की से रहा।
गर्लफ्रेंड के सवाल पर बोले इंजीनियर बाबा
बाबा ने कहा कि वह एयरोस्पेस में नहीं बल्कि किसी और ब्रांच में थी। हालांकि पिछले कई सालों से उनका उससे कोई संपर्क नहीं है। न तो उन्होंने कभी उससे बात की और न ही उसने कभी उनसे बात की। बाबा ने कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के लिए अपनी भावनाएं खो चुके हैं, सिर्फ उसके लिए नहीं बल्कि पूरी जिंदगी के लिए। मुझे कुछ भी करने का मन नहीं करता। कोई इच्छाशक्ति नहीं बची कि क्यों करूं।
हालांकि इस दौरान बाबा अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात करने में थोड़ा झिझकते दिखे और कहा कि अगर वह नहीं है तो उसका जिक्र करने की जरूरत नहीं है। एक-दूसरे की जिंदगी को नर्क बनाने से कोई फायदा नहीं है। हम दोनों साथ-साथ चले गए। मैंने उससे कहा कि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सकता। जिसके बाद हम दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए।
क्या बाबा को प्यार में धोखा मिला?
बाबा ने कहा कि वह अब तक मोह में रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जैसा कि हम प्यार कहते हैं। प्यार करने के लिए सामने वाले के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए। लगाव तो लगाव ही है। प्यार को करुणा से जोड़ा जा सकता है। प्यार किसी से भी हो सकता है। किसी भी जीव से हो सकता है। प्यार में आसक्ति और किसी को अपना मानना दोनों बराबर हैं...प्यार किसी से कुछ नहीं लेता और आसक्ति सिर्फ दूसरे से लेती है। इंजीनियर बाबा की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वह उनकी गर्लफ्रेंड है, उन्होंने कहा कि वह सिर्फ उनकी दोस्त है। वह लड़की भी उनके साथ आईआईटी में थी, लेकिन वह उनकी गर्लफ्रेंड की तस्वीर नहीं है। बाबा ने कहा कि उस लड़की और उसके पति ने उनकी बहुत मदद की है।
What's Your Reaction?