CM मान पहुंचे श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरुद्वारे में टेका माथा, 500 महिला पंच-सरपंचों को भेजा महाराष्ट्र

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज श्री फतेहगढ़ साहिब के एक दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। सुबह करीब 11 बजे सीएम मान सरहिंद रेलवे स्टेशन पहुंचे और यात्रियों से मुलाकात की। उन्होंने दिन की शुरुआत गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेककर की। इसके बाद, वे सरहिंद रेलवे स्टेशन पर 500 महिला पंचों और सरपंचों को लेकर महाराष्ट्र के सचखंड तख्त श्री हजूर साहिब के दर्शन और प्रशिक्षण के लिए रवाना होने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।  

Aug 13, 2025 - 12:45
Aug 13, 2025 - 17:51
 56
CM मान पहुंचे श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरुद्वारे में टेका माथा, 500 महिला पंच-सरपंचों को भेजा महाराष्ट्र

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज श्री फतेहगढ़ साहिब के एक दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। सुबह करीब 11 बजे सीएम मान सरहिंद रेलवे स्टेशन पहुंचे और यात्रियों से मुलाकात की। उन्होंने दिन की शुरुआत गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेककर की। इसके बाद, वे सरहिंद रेलवे स्टेशन पर 500 महिला पंचों और सरपंचों को लेकर महाराष्ट्र के सचखंड तख्त श्री हजूर साहिब के दर्शन और प्रशिक्षण के लिए रवाना होने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।  

पंच-सरपंच महिलाएं महाराष्ट्र में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे   

कार्यक्रम की शुरूवात करते हुूए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि आज पंजाब के लिए ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि सरकार ने पंच-सरपंचों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। ये महिला पंच-सरपंच पहले श्री हजूर साहिब में माथा टेकेंगी, फिर महाराष्ट्र में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। प्रशिक्षण में उन्हें पंचायती जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभाने के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं इसके अलावा CM मान ने बताया कि इसके लिए तीन विशेष ट्रेनें बुक की गई हैं, और बैचों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।   

रिश्वत खत्म होने पर ही सच्ची आजादी

वहीं इसके अलावा CM मान ने कहा कि, सच्ची आजादी तब मनेगी, जब तहसीलों में बिना रिश्वत के रजिस्ट्री और इंतकाल होंगे, और थानों में गरीबों की बिना रिश्वत सुनवाई होगी। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने इस दिशा में काफी सुधार किया है। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि पंजाब की शांति भंग करने वालों या नौजवानों को बर्बाद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पर निशाना साधते हुए CM ने कहा कि अब मामला कानून के हाथ में है। उन्होंने कहा, "लोग कान में कह रहे हैं कि अब बाहर न आएं। वकील भेजेंगे, सबूत देंगे, और अदालत अपना काम करेगा। 

राज्य स्तरीय समारोह और विकास कार्य 

श्री फतेहगढ़ साहिब के विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय ने बताया कि ट्रेन रवाना करने के बाद सीएम मान सरहिंद के संगियाना पैलेस में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे 500 नए पंचायत घरों और सेवा केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow